हाथरस | संवाददाता: नितिन यादव
सादाबाद के मुख्य बाजार में जल जीवन मिशन के तहत हो रही खुदाई के दौरान पुरानी पेयजल लाइन फिर टूट गई। आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में पानी की किल्लत गहरा गई है।

हाथरस जिले की तहसील सादाबाद के कस्बे में जल जीवन मिशन के तहत चल रहा पाइपलाइन बिछाने का कार्य स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। मुख्य बाजार क्षेत्र में पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइन एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कई इलाकों में जल संकट और गहरा गया है।
तीन दिन में दूसरी बार टूटी लाइन
गौरतलब है कि इसी स्थान पर तीन दिन पहले भी खुदाई के दौरान पानी की लाइन टूट चुकी थी। मरम्मत के बाद जल आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद थी, लेकिन शनिवार को एक बार फिर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
सड़क पर बहा पानी, बाजार प्रभावित
शनिवार सुबह रामलीला ग्राउंड तिराहे के पास अचानक सड़क किनारे पानी बहने लगा। कुछ ही देर में सड़क पर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आधा दर्जन मोहल्लों में जल संकट
लाइन टूटने के कारण मुख्य बाजार के साथ-साथ आसपास के छह से अधिक मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। कई घरों में सुबह से ही नल सूखे पड़े रहे। होटल, चाय की दुकानें और छोटे व्यापार पानी की कमी से प्रभावित हुए।
मरम्मत कार्य जारी
सूचना मिलने पर निर्माणदायी संस्था और जल आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मजदूरों द्वारा खुदाई कर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि शाम तक पानी की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन इसके क्रियान्वयन में तकनीकी लापरवाही बरती जा रही है। यदि खुदाई से पहले पुरानी पाइपलाइनों की सही जानकारी ली जाती, तो बार-बार लाइन टूटने की समस्या नहीं आती।
प्रशासन से मांग
लोगों ने मांग की है कि भविष्य में खुदाई से पहले पुराने पाइप नेटवर्क का पूरा नक्शा तैयार किया जाए और मरम्मत के बाद निगरानी रखी जाए, ताकि दोबारा जल संकट की स्थिति न बने।
फिलहाल मरम्मत कार्य जारी है। अब यह देखना होगा कि पानी की आपूर्ति कब तक पूरी तरह सामान्य हो पाती है।










