संवाददाता: हाथरस | नितिन यादव
हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में जलेसर–सादाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

हाथरस जनपद के कोतवाली सहपऊ क्षेत्र अंतर्गत जलेसर–सादाबाद मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। पिहुरा कैलाश पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
घायल की पहचान काका मैनेजर निवासी बैनई के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक संख्या UP 80 HM 8951 से जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल को संभाला और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सादाबाद भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मौके से गुजर रहे पत्रकार नितिन यादव ने कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार वाहन और चालक की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने जलेसर–सादाबाद मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।










