
औरंगाबाद: ग्राम औरंगाबाद उर्फ लाल वाला में महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी का 118वां जन्मदिवस रविवार को एंटी करप्शन SDC और भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के संयुक्त तत्वावधान में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर एंटी करप्शन एसडीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाकियू लोकशक्ति के महासचिव सरदार गुरपेज सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह का जीवन आज के युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि युवा यदि उनके बताए मार्ग पर चलें तो समाज से भ्रष्टाचार और अन्याय समाप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के बलिदान को याद किया और कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी। उन्होंने युवाओं से जुल्म के खिलाफ खड़े होने और गरीबों व मजदूरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में मंडल महासचिव मोहित चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, दिलशाद, यामीन, तरुण कुमार, राजेंद्र कुमार, इंदरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, दमनजोत सिंह, कपिल पाल, भूपेंद्र, गौतम, अंकित पाल, अजमेर सिंह, कुलविंदर सिंह, राणा जी, अनिल शर्मा, दीपक शर्मा, सूरज, प्रिंस, सागर, राजा, सतपाल सिंह, प्रीतम सिंह, लकी, सूरज शर्मा, फहीम उस्मानी, नईम मंसूरी, आलमगीर उस्मानी, कय्यूम, डॉ. अमित चौहान, हिमांशु अग्रवाल, विनय भारद्वाज, कुशलपाल सिंह, जसविंदर सिंह, पत्रकार सूर्यवंशी दिलेराम, वाजिद मलिक, हिमांशु शर्मा, चौकी इंचार्ज नितेंद्र कुमार, राजू सागर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “शहीद भगत सिंह अमर रहें” के नारों के साथ हुआ।










