UP Assembly Election 2022: जानिए फतेहपुर की सभी विधानसभाओं का हाल, कौन बनाएगा सरकार

उत्तर प्रदेश का फतेहपुर जिला जिसे हम दोआब के नाम से भी जानते हैं, यह जिला गंगा और यमुना नदी के बीच में बसा हुआ है, कानपुर और प्रयागराज के बीच में पड़ने वाले फतेहपुर जिले ने एक प्रधानमंत्री भी दिया है, पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह फतेहपुर जिले के ही थे,

यह जिला कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता था, जिले का खागा विधानसभा क्षेत्र जिले की राजनीति का मुख्य केंद्र भी रहा है, खागा कभी फूलपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू प्रचार प्रसार के लिए यहां आया करते थे, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र हरि किशन शास्त्री भी यहां से सांसद रह चुके हैं, 1984 में हरिकिशन सांसद रहे तो वही 2014 से साध्वी निरंजन ज्योति सांसद रही, साध्वी निरंजन ज्योति केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं।
फतेहपुर की विधानसभाओं का हाल
फतेहपुर सदर विधानसभा की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग के मतदाता है, यानी ओबीसी, मुस्लिम, ब्राह्मण, क्षत्रिय मतदाता भी यहां पर अच्छी तादाद में है, तो वही खागा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अन्य पिछड़ा वर्ग यानी एससी वर्ग के मतदाता हैं, पटेल, अल्पसंख्यक और अन्य मतदाता भी मिश्रित संख्या में है,

तो वहीं जहानाबाद विधानसभा सीट में 2017 में 01 लाख 81 हजार 500 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जातीय समीकरण की बात की जाए तो इस सीट पर सबसे ज्यादा कुर्मी, निषाद, ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता है, हुसैनगंज विधानसभा सीट की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाता हैं,

उसके बाद मौर्य, यादव, लोधी वोटरों का नंबर आता है, अयाह शाह विधानसभा में सबसे ज्यादा निषाद, लोधी, प्रजापति व पाल मतदाता है, तो बिंदकी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा क्षत्रिय मतदाता है, इस सीट पर अल्पसंख्यक और कुर्मी वर्ग के लोगों की संख्या लगभग बराबर है।
2017 का क्या रहा जनादेश
फतेहपुर जनपद में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं इनमें से 5 सीटों पर 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीते थे, एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के ही गठबंधन सहयोगी पार्टी अपना दल का परचम लहरा था, जिले के दो विधायक जय कुमार सिंह जैकी और राघवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री भी है,

जय कुमार सिंह जैकी जहानाबाद विधानसभा सीट से अपना दल के विधायक हैं, और राघवेंद्र प्रताप सिंह हुसैनगंज सीट से बीजेपी के विधायक है, वही फतेहपुर सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के ही विक्रम सिंह ने समाजवादी पार्टी के चंद्र प्रकाश लोधी को हराकर अपना परचम लहराया था, खागा विधानसभा सीट से बीजेपी की कृष्णा पासवान ने कांग्रेस के ओमप्रकाश गिहार को 38 हजार वोटों से पराजित किया था,

वही जहानाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन अपना दल के जय कुमार सिंह जैकी ने समाजवादी पार्टी के मदन गोपाल वर्मा को हराया, हुसैनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह विजई रहे थे, अयाह शाह विधानसभा सीट से बीजेपी के विकास गुप्ता चार बार के विधायक पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल को हराकर अपना परचम लहराया था,

बिंदकी में बीजेपी के करण सिंह पटेल ने सपा के रामेश्वर दयालु को 41000 वोटों से शिकस्त दी थी, वही बहुजन समाजवादी पार्टी के जाने माने चेहरा सुखदेव प्रसाद वर्मा तीसरे स्थान पर रहे थे, फतेहपुर जनपद का ऐसा जिला है जहां पर तीन-तीन मंत्री हैं एक केंद्रीय मंत्री तो दो राज्य मंत्री हैं

फतेहपुर की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति 2014 से फतेहपुर की सांसद हैं और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं वहीं जिले के दो विधायक जय कुमार सिंह जैकी और राघवेंद्र प्रताप सिंह धोनी सुबह के सरकार में राज्य मंत्री हैं।
अमन दीप सचान, प्रधान संपादक
sachanamandeep.info@gmail.com

संपादक के बारे में

Scroll to Top