UP Assembly Election 2022: सपा ने तय किए 40 टिकट, गठबंधन से महान दल के नेता चंद्र प्रकाश को मिला पहला टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी ने पहले व दूसरे चरण के करीब 40 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, स्क्रीनिंग कमेटी में मंगलवार को इसे अंतिम रूप दिया गया,

बुधवार या बृहस्पतिवार को इसकी सूची जारी हो सकती है, सपा का राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों के साथ गठबंधन है, पहले चरण में 58 और दूसरे चरण में 55 सीटें शामिल हैं। इसमें राष्ट्रीय लोकदल को करीब 35 सीटें मिलने की बात कही जा रही है।

हालांकि सपा करीब छह उम्मीदवारों को रालोद के टिकट पर मैदान में उतारने की तैयारी में है, इस गुणा-भाग के बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं,

जल्द ही इनकी घोषणा की जाएगी। बुधवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, इसमें भी करीब 50 नाम तय होने की उम्मीद है, समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल महान दल को पहला टिकट मिला है, यह टिकट बदायूं जिले के बिल्सी से महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश मौर्य को दिया गया है,

हालांकि अभी सपा की अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है। पर, केशवदेव का कहना है कि महान दल और सपा गठबंधन से बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में चंद्रपकाश मौर्य के नाम पर सहमति बनी है।

संपादक के बारे में

Scroll to Top