
स्थान: चंदवाजी, दौलतपुरा हाईवे
रिपोर्ट: संतोष कुमार वर्मा
चंदवाजी-दौलतपुरा हाईवे से मंगलवार सुबह 8:15 बजे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चावल से भरा एक ट्रक, जैसे ही चालक ने होटल से चाय पीकर लौटकर स्टार्ट किया, ब्रेक फेल हो गए और ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा नाले में जा गिरा।
हादसे के दौरान ट्रक की डीजल टंकियां फट गईं, जिससे डीजल सड़क पर फैल गया और कुछ देर के लिए यातायात में भी अवरोध उत्पन्न हुआ।
घटना की सूचना फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि वाहन को काफी क्षति पहुंची है।
ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद रहकर सहायता की और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।