
शाहपुर | संवाददाता – अरुण गुप्ता
बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे में शाहपुर निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 125cc पल्सर बाइक और एक बोलेरो वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना शाहपुर क्षेत्र के पास हुई जब युवक अपनी बाइक से आंध्र सपोर्ट की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे बाइक सवार युवक को संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सड़क पर बुरी तरह गिर पड़ा।
स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान शाहपुर निवासी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।