
बरेली | रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर जीआईसी ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह व एसएसपी अनुराग आर्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ मार्गों की मरम्मत, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा शिविरों की व्यवस्था की जा रही है। डीजे सहित वाहन की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी।
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी होगी। मीट-मछली की खुले में बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। थानावार जत्थेदारों से संवाद कर समस्याएं सुनी गईं।
कोई भी आयोजन परंपरागत रूट से हटकर न हो, डीजे पर भड़काऊ गीत न बजें। किसी भी समस्या हेतु 9917020009 और 0581-2990450 पर संपर्क करें।