
बरेली/मीरगंज | रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच
प्रदेश सरकार की “एक नदी, एक झील” योजना रंग लाने लगी है। बरेली और रामपुर जनपद से होकर बहने वाली नाहल नदी, जो करीब चार दशकों से सूखी पड़ी थी, अब फिर से जल से लबालब हो गई है। बीती रात 12 बजे से मीरगंज तहसील क्षेत्र में नदी में जल प्रवाह शुरू होते ही किसानों व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस ऐतिहासिक बदलाव का श्रेय राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जाता है। रामपुर जिला प्रशासन ने पहले नदी की सफाई और जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित की, इसके बाद बरेली के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने अपने क्षेत्र में सीमांकन एवं मरम्मत कार्य कर नदी को पुनर्जीवित कर दिया।
स्थानीय किसानों का कहना है कि जल प्रवाह स्थिर रहने से सिंचाई, जल संरक्षण और पर्यावरण तीनों में लाभ मिलेगा। नाहल नदी अब फिर से क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी बनकर उभर रही है।
🌿 मुख्य बिंदु:
नाहल नदी में चार दशक बाद जल प्रवाह शुरू
“एक नदी, एक झील” योजना का असर
किसानों और सीमावर्ती गांवों में उत्साह
सिंचाई और जल संरक्षण की दिशा में बड़ी सफलता
क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं, जिसे वे “वरदान” मानते हैं।