
बरेली, 9 जुलाई।
सावन माह में धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए वृजबासी गौ रक्षक सेना भारत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर प्रदेशभर में मांस, मछली और मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। संगठन का कहना है कि शिवभक्तों और कांवड़ यात्रियों की धार्मिक आस्था और शुद्धता को ध्यान में रखते हुए यह कदम अनिवार्य है।
यह ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष गौपुत्र धर्मदास महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतू कुमार हिंदू, राष्ट्रीय सचिव प्रेमकिशोर गंगवार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सत्यबीर सिंह चौधरी, और उत्तर प्रदेश प्रभारी दीपक सैनी की अगुवाई में मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
मुख्य मांगें
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित प्रमुख मांगे रखीं:
1. सावन माह में मीट, मछली व मांस की दुकानों को पूरी तरह बंद किया जाए।
2. शिवभक्तों व कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित थानाध्यक्ष को उत्तरदायी ठहराया जाए।
3. यात्रा मार्गों के होटलों व ढाबों पर कांवड़ियों के लिए शुद्ध व सात्विक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
4. संवेदनशील क्षेत्रों—जैसे नगर, गांव या कस्बों—में यदि मांस-मछली की दुकानें खुली पाई जाती हैं, तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
धार्मिक माहौल बनाए रखने की अपील
गौ रक्षक सेना ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया है कि सावन माह की पवित्रता बनाए रखने हेतु विशेष निगरानी और सख्त निर्देश जारी किए जाएं। संगठन ने यह कदम समाज में सौहार्द और धर्म की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है।
बरेली जिला ब्यूरो चीफ हरीश कुमार गौतम