
भीतरगांव, कानपुर देहात
वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा विकास खंड भीतरगांव के बीआरसी कार्यालय, जूनियर हाईस्कूल प्रथम, तथा प्राथमिक विद्यालय प्रथम भीतरगांव के प्रांगण व आसपास की खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।इस अभियान में श्रम विभाग की देखरेख में दर्जनों पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारीगण – श्री अखिलेश कुमार, विमल कुमार गुप्ता, स्वतंत्रत कुमार, मुलायम सिंह, चेतन राजन, रामबाबू सहित अनेक ग्रामीणजन बढ़-चढ़कर सहभागी बने।कार्यक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सुनील मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित भविष्य भी प्रदान करेगा स्थानीय लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने श्रम विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।
— रिपोर्ट: [देवेंद्र कुमार तहसील नरवल],
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क