कुशीनगर, कसया।
नगर पालिका परिषद कसया के वार्ड संख्या 26 अमिया त्रिपाठी नगर में सोमवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों द्वारा बच्चे को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।स्थानीय निवासियों के अनुसार बच्चा मोहल्ले में खेल रहा था, तभी अचानक कई कुत्तों ने घेरकर हमला कर दिया। बच्चे के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म आए हैं। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि नगर पालिका को कई बार क्षेत्र में घूम रहे आवारा कुत्तों की शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नगर प्रशासन द्वारा कुत्तों की रोकथाम के लिए कार्रवाई नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष व प्रशासन से मांग की है कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को देखते हुए अविलंब कुत्तों की धरपकड़ व नसबंदी अभियान चलाया जाए।
संवाददाता – अरुण गुप्ता
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क, कुशीनगर