
बरेली, शेरगढ़।
विकास खंड शेरगढ़ के अंतर्गत ग्राम मलशा खेड़ा में घायल नंदी बाबा के उपचार के लिए ग्राम प्रधान मोतीराम वर्मा को पशु चिकित्सा विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली। विभागीय उदासीनता से परेशान होकर ग्राम प्रधान ने मीडिया से सहायता की अपील की।ग्राम प्रधान के अनुसार, नंदी बाबा कई दिनों से घायल अवस्था में गांव में पड़े हुए थे। उन्होंने इस संबंध में कई बार पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखा, किंतु कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थिति गंभीर होती देख प्रधान मोतीराम वर्मा ने पत्रकारों से संपर्क कर मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई।जैसे ही मामला मीडिया की सुर्खियों में आया, गौ रक्षक सेना ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सक्रियता दिखाई। संगठन के प्रयासों से पशु चिकित्सा कर्मियों की टीम मौके पर भेजी गई, जिन्होंने घायल नंदी बाबा का तुरंत उपचार शुरू किया। फिलहाल नंदी बाबा का इलाज जारी है और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।इस घटना ने विभागीय लापरवाही की पोल खोल दी है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पशुओं के इलाज से जुड़े मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
जिला ब्यूरो चीफ: हरीश कुमार गौतम
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क, बरेली