
बरेली।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मानव सेवा क्लब द्वारा बुधवार को एक अनोखी पहल करते हुए “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रख्यात शायर व क्लब के संरक्षक प्रो. वसीम बरेलवी के फूटा दरवाजा स्थित निवास के गार्डन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर प्रो. वसीम बरेलवी ने अपनी माता के नाम एक पौधा रोपित किया और संदेश देते हुए कहा “पौधों की सेवा भी माँ की तरह करनी चाहिए, क्योंकि ये हमें प्राणवायु देते हैं, जीवन देते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने एक पौधा वसीम बरेलवी व उनकी धर्मपत्नी नखत वसीम को भेंट किया। आयोजन में विभिन्न प्रकार के जन उपयोगी पौधों का रोपण किया गया, जो भविष्य में पर्यावरण संतुलन के साथ आमजन को लाभ पहुंचाएंगे।इस मौके पर क्लब के अन्य सदस्य एवं समाजसेवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में इन्द्र देव त्रिवेदी, प्रदीप माधवार, प्रकाश चंद्र, शचीन्द्र सक्सेना और निर्भय सक्सेना सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया, बल्कि “माँ” के नाम पर पौधा रोपित कर समाज में संवेदनशीलता और भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल भी पेश की।
रिपोर्ट
अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली क्राइम ब्रांच