
बरेली, मल्शा खेड़ा।
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज नेटवर्क की खबर ने एक बार फिर जनहित में असर दिखाया है। ग्राम मल्शा खेड़ा में घायल नंदी बाबा की उपेक्षा पर जब मीडिया ने आवाज उठाई, तो प्रशासन हरकत में आया और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बारिश के बीच मौके पर पहुंचकर उपचार किया।ग्राम प्रधान मोती राम बर्मा ने 7 जुलाई 2025 को घायल नंदी बाबा की बिगड़ती हालत को देखते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी से तत्काल इलाज की मांग की थी, लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।जब ग्राम प्रधान ने मीडिया का सहारा लिया और इंडिपेंडेंट न्यूज चैनल ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया, तो 9 जुलाई को पशु चिकित्सा अधिकारी अपनी टीम के साथ तेज बारिश के बीच गांव पहुंचे और नंदी बाबा का प्राथमिक उपचार किया।इलाज के बाद नंदी बाबा की हालत में सुधार देखा गया। इस मानवीय कार्य पर ग्रामीणों ने संतोष जताया। ग्राम प्रधान मोती राम बर्मा ने मीडिया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यदि मीडिया साथ न देता, तो प्रशासन शायद अब भी मौन रहता।”इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मीडिया जनहित के मुद्दों को उठाकर सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार गौतम
जिला ब्यूरो चीफ, बरेली
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज नेटवर्क