
सादाबाद (हाथरस)।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश एवं युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष रवेंद्र सिंह पटेल के आह्वान पर चल रहे “सदस्यता दिलाओ अभियान” को हाथरस जनपद में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।इसी क्रम में दिनांक 09 जुलाई 2025 को राधे लाइब्रेरी सादाबाद में एक विशेष सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवा राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौधरी महीपाल सिंह एवं छात्र प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने संयुक्त रूप से 30 छात्रों को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाई।छात्रों को प्राथमिक सदस्यता बही व पार्टी पटका प्रदान कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सदस्यता लेने वाले प्रमुख छात्रों में विष्णु कुमार, जय कुमार, अजीत सिंह, प्रिंस कुमार, संजू कुमार, मनोज कुमार, गजेंद्र कुमार, मनोहर सिंह, दीपक कुमार, विमल कुमार, अजय कुमार, वौबी कुमार, दीपक सिंह, विक्रम सिंह, हरेन्द्र सिंह, अमन कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार सहित कुल 30 छात्र शामिल रहे।इस अवसर पर ऊधम सिंह (युवा जिला सचिव), अजीत चौधरी (विधानसभा अध्यक्ष सादाबाद), रोहतास कुमार सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना एवं उन्हें लोकतांत्रिक राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
रिपोर्टर – नितिन यादव
स्थान – सादाबाद, जनपद हाथरस
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क