
हाथरस/सादाबाद।
पर्यावरण सुरक्षा और हरियाली बढ़ाने की दिशा में चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आज एसडीएम सादाबाद संजय कुमार द्वारा तहसील सादाबाद परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि, “एक पेड़ मां के नाम लगाना केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक और नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हर नागरिक एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाए, तो यह अभियान एक व्यापक जनआंदोलन बन सकता है।”इस अवसर पर तहसील के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे। सभी ने अभियान में भाग लेते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।अधिकारियों ने यह भी अपील की कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करके आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा संदेश छोड़ें।
रिपोर्टर – नितिन यादव
स्थान – सादाबाद, जनपद हाथरस
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क