
आंवला (बरेली)।
खाटू श्याम मंदिर, मनौना धाम में 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य गुरु दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जाएगा। यह आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा की आध्यात्मिक गरिमा को समर्पित होगा।मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार, इस दिन महंत श्री ओमेंद्र सिंह चौहान जी केवल गुरु दीक्षा प्राप्त करने वाले श्रद्धालुओं से ही भेंट करेंगे। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि 10 जुलाई को गंभीर और अति गंभीर मरीजों को साथ लेकर मंदिर न आएं, जिससे व्यवस्था और श्रद्धा दोनों का संतुलन बना रहे।महंत जी 11 जुलाई से अन्य सभी श्याम भक्तों से पूर्ववत भेंट करते रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।यह कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक चेतना को जागृत करेगा बल्कि गुरु के प्रति श्रद्धा और समर्पण का भाव भी लोगों के मन में और प्रबल करेगा।
रिपोर्टर – ओमवीर सिंह
स्थान – आंवला, जनपद बरेली
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क