
बरेली, 09 जुलाई।
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत रेलवे परिसर, रोड नंबर-8, केंद्रीय विद्यालय के सामने, इज्जतनगर बरेली में आज भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अभियान में माननीय सांसद छत्रपाल गंगवार, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक फरीदपुर डॉ. श्याम बिहारी लाल, विधायक मीरगंज डॉ. डी.सी. वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, समाजसेवी अनिल कुमार, नोडल अधिकारी रमाकांत पांडेय समेत कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों व उपस्थितजनों को “वृक्ष मित्र शपथ” दिलाई गई, जिसमें उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
मुख्य बिंदु:
मा. सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि अब केवल बोलने नहीं, करने का समय है। प्रकृति से लिया है, अब लौटाने का दायित्व है।
महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि यदि एक पेड़ कटे तो उसके बदले दस लगाएं, और ऑक्सीजन युक्त पेड़ लगाना चाहिए।
विधायक मीरगंज डॉ. डी.सी. वर्मा ने कहा कि पेड़ों की कटान से वन्य जीव विलुप्त हो रहे हैं, बबूल जैसे पेड़ों की जगह उपयोगी प्रजातियों को लगाना चाहिए।
जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने आग्रह किया कि बच्चों के जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगवाएं।
वृक्षारोपण लक्ष्य:
जनपद बरेली को वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत कुल 45,88,600 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 6,35,000 पौधे वन विभाग तथा 39,53,600 पौधे अन्य विभागों द्वारा लगाए जाएंगे।रेलवे परिसर में 8 हेक्टेयर क्षेत्र में कुल 12,000 पौधों का रोपण किया जा रहा है।इस अवसर पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, बरेली विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष मणिकंदन ए., मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, नोडल अधिकारी वन विभाग ललित वर्मा, जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली क्राइम ब्रांच