
कानपुर नगर, 09 जुलाई 2025
जनता की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान हेतु पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा आज उनके कार्यालय परिसर में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। पुलिस उपायुक्त ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता एवं समयबद्धता के आधार पर किया जाए। शिकायतों में अनावश्यक विलंब न हो, इसके लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। शिकायतकर्ता को समाधान की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।फरियादियों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और बैठने सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। स्थानीय स्तर पर बार-बार आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर उन्हें स्थायी रूप से हल करने पर बल दिया गया।
पुलिस उपायुक्त द्वारा की गई इस पहल से आमजन में भरोसा बढ़ा है और उन्होंने प्रशासन के इस कदम की सराहना की।
खास रिपोर्ट
निखिल प्रजापति
ब्यूरो चीफ – कानपुर नगर
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क