
कुशीनगर/पडरौना, 10 जुलाई 2025।
कुशीनगर जनपद के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पडरौना के एक गांव में जमानत पर छूटा एक पॉक्सो एक्ट का आरोपी फिर से अपराध में लिप्त पाया गया है। आरोपी ने मंगलवार शाम एक इंटर की छात्रा को बगीचे में बुलाकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़िता के परिजनों ने खून से लथपथ हालत में उसे कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। छात्रा की हालत गंभीर है और शरीर पर गहरे घाव के कारण वह अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।हमले के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, कुछ माह पूर्व आरोपी युवक ने गांव की एक किशोरी से छेड़छाड़ की थी, जिसके मामले में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। बाद में जमानत पर छूटकर वह गांव लौटा। उसे संदेह था कि वर्तमान पीड़िता ने उसके खिलाफ गवाही दी थी।हमले की सूचना आरोपी के भाई ने दी, जिसके बाद छात्रा को अस्पताल लाया गया। चाकू से गर्दन, पीठ और हाथ पर कई वार किए गए, जिससे छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई। सिधुआ चौकी इंचार्ज आकाश सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर छात्रा के भाई से पूछताछ की।कोतवाल रवि राय ने जानकारी देते हुए बताया कि “घटना संज्ञान में है, अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”इस घटना से क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग की है।
संवाददाता – अरुण गुप्ता
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क, कुशीनगर