
मथुरा (बलदेव), 10 जुलाई 2025।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध दाऊ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, जो दोपहर होते-होते हजारों की संख्या में तब्दील हो गईं।भक्तगण दाऊ बाबा के दर्शन के लिए बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। जयकारों और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं का कहना था कि गुरु पूर्णिमा के दिन दाऊ बाबा के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मंदिर परिसर में दर्शन हेतु लंबी कतारें, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, और बच्चे बड़ी श्रद्धा से शामिल रहे।भीड़ को नियंत्रित करने व व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।प्रशासन की ओर से जलपान, छाया, चिकित्सा और मार्गदर्शन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय के चलते भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित होती रही।
दाऊ बाबा की जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने अपने गुरु व आराध्य के चरणों में आस्था समर्पित की और गुरु पूर्णिमा को यादगार बनाया।
रिपोर्टर – नितिन यादव
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क, मथुरा