
लखनऊ, 09 जुलाई 2025।
उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति अनुभाग-3 द्वारा जारी आदेश संख्या टी-194/दो-3-2025 के तहत उ.प्र. प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ में दिनांक 21 अप्रैल से 11 जुलाई 2025 तक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 45 पीसीएस अधिकारियों का नवीन जिलों में तबादला कर दिया गया है।शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार, सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के तत्काल बाद अपने-अपने नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
यदि कोई अधिकारी समय पर कार्यभार ग्रहण नहीं करता, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश विशेष सचिव अन्नपूर्णा गर्ग द्वारा हस्ताक्षरित है।कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात प्रमाणक शासन को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा।
कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
श्री अभिजीत सिंह – कुशीनगर से ललितपुर,सुश्री आकांक्षा गुप्ता – बिजनौर से बाराबंकी,श्री आनंद कुमार कटारिया – संभल से गोरखपुर,श्री चंदन सिंह यादव – चंदौली से प्रयागराज,श्री दीपक सिंह – गोरखपुर से बरेली,सुश्री नम्रता सिंह – बदायूं से देवरिया,श्री विनोद कुमार – बांदा से आगरा,श्री पवन पटेल – जालौन से लखनऊ,सुश्री निधि शुक्ला – जौनपुर से फर्रुखाबाद,श्री पीयूष रावत – श्रावस्ती से एटा
शासन ने उक्त तबादला आदेश की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, राजस्व परिषद सहित सभी संबंधित विभागों को भेज दी है ताकि त्वरित पालन सुनिश्चित हो सके।