
बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चैन स्नेचिंग के एक शातिर व कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हबीबुल हसन पुत्र अलीहसन निवासी थाना कुबरगांव, जनपद बदायूं के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 4 जून 2025 को पीलीभीत बाईपास रोड स्थित बजरंग ढाबा के पास एक महिला से चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत महिला द्वारा थाना इज्जतनगर में दर्ज कराई गई थी। इसके कुछ देर बाद ही आरोपी ने जैन हॉस्पिटल बदायूं के पास एक अन्य महिला से भी चैन छीनने की वारदात को अंजाम दिया। इस प्रकार आरोपी तीन महिलाओं से चैन स्नेचिंग कर चुका है।
शिकायत के आधार पर इज्जतनगर थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी। आज पुलिस को एक अहम सफलता तब मिली जब मुखबिर की सूचना पर थाना बारादरी क्षेत्र अंतर्गत गौटिया करीम मस्जिद के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
तीन सोने की चैने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल (UP 24 AE 5854) बरामद की गई, जिसे वह वारदातों में इस्तेमाल करता था।अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध संख्या 523/25, धारा 304/2 बीएनएस तथा थाना बदायूं में धारा 307, 273/25 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। अब उस पर धारा 317/25 बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।पुलिस के अनुसार, हबीब हसन एक शातिर एवं कुख्यात बदमाश है, जो वारदात के समय अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदल कर अपराध करता था ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके।अंततः थाना इज्जतनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इज्जतनगर पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
रिपोर्ट: हरीश कुमार गौतम, जिला ब्यूरो चीफ, बरेली