
हाथरस। थाना सहपऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला कली में दिनदहाड़े हुई महिला गौरी की चाकू मारकर हत्या की गुत्थी को सहपऊ पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में दो आरोपियों जीतू उर्फ आदित्य (पति) व आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई को नगला कली गांव में महिला गौरी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही उसके साथ मौजूद प्रेमी करन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।पीड़ित पक्ष की ओर से थाना सहपऊ में गौरी के पति जीतू उर्फ आदित्य, रिंकू व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस जांच के दौरान हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के तमन्नागढ़ी निवासी आशीष का नाम भी सामने आया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (छुरा) भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक अन्य आरोपी रिंकू अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हत्याकांड पारिवारिक विवाद और प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
रिपोर्टर:
नितिन यादव
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क
हाथरस, उत्तर प्रदेश