
बरेली,थाना देवरनिया के गांव मंगरी नवादा में घायल नंदी की उपचार न मिलने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने खलील अहमद पर आरोप लगाया, वहीं कई लोगों ने उसे निर्दोष बताया। मामला गरमाने लगा तो गौ रक्षक सेना भारत के जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल गंगवार ने मौके पर पहुंचकर नंदी का अंतिम संस्कार कराया और गांव में शांति बनाए रखी।
पूर्व में भी गांव से गौकशी के दो आरोपी जेल जा चुके हैं।
घटना के बाद सावन माह को लेकर कावड़ियों के लिए दिशा-निर्देश देने हेतु बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें नशा न करने, मर्यादित यात्रा, शाकाहारी भोजन और थाने में सूचना देने की अपील की गई।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव प्रेम किशोर गंगवार, महिला मोर्चा की लज्जावती, नुक्ता प्रसाद गंगवार, ईश्वरी प्रसाद सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:
हरीश कुमार गौतम, जिला ब्यूरो चीफ, बरेली