
रिपोर्ट: नितिन यादव, जिला ब्यूरो चीफ, हाथरस
श्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद हाथरस में कांवड़ यात्रा को सुचारू और सुरक्षित संचालन हेतु जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।अधिकारियों ने हतीसा पुल से लेकर गोविंदपुर चौकी और जनपद की सीमा तक कांवड़ यात्रा मार्ग और शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कांवड़ियों की सुविधा, सुरक्षा, शुद्ध जल, चिकित्सा और भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश भी दिए गए।प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम और मर्यादा में रहकर यात्रा करने की अपील की है।