
बरेली/मीरगंज: सावन के पहले सोमवार को पूरे क्षेत्र के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर दूध, जल, फूल, फल आदि अर्पित कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सभी शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया, वहीं मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ।
हरिद्वार एवं विराजघाट से जल भरकर लौटे कांवड़ियों का जत्था, नेशनल हाईवे से होते हुए विभिन्न शिवालयों में पहुंचा। प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए जलपान, प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा व्यवस्था के समुचित इंतज़ाम किए गए थे।
सावन माह में भक्तों का ये अद्भुत उत्साह पूरे क्षेत्र को शिवमय बना गया।
ब्यूरो चीफ – अजय कुमार सिंह, क्राइम बरेली