
कुशीनगर: श्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। थाना कुबेरस्थान क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्रसिद्ध कुबेरस्थान मंदिर पर सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता और व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती की गई है। थाना प्रभारी कुबेरस्थान सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मंदिर परिसर में लगातार ड्यूटी पर तैनात रहकर हर गतिविधि पर सतर्क निगरानी बनाए हुए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा श्रावण मास की भीड़ और धार्मिक गतिविधियों को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था लागू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
संवाददाता – अरुण गुप्ता, कुशीनगर