
बरेली: सावन माह के पहले सोमवार को नाथ नगरी बरेली शिवमय हो उठी। जिले के सभी प्रमुख नाथ मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्राचीन गोपेश्वर (धोपेश्वर) मंदिर में तो श्रद्धा की ऐसी लहर देखने को मिली कि रात 1:30 बजे से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी, जो सुबह तक लगातार बढ़ती रही।
मंदिर परिसर ‘जय भोलेनाथ’ के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने भोर से ही भगवान शिव का दूध, जल, बिल्वपत्र, पुष्प व फल अर्पित कर जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-शांति की कामना की।
भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। कैंट थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन एवं पूजन कराने में सक्रिय भूमिका निभाई। मंदिर परिसर में प्रशासनिक सतर्कता और व्यवस्था का अद्भुत सामंजस्य देखने को मिला।
इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और व्यवस्था का यह अद्भुत संगम सावन की शुरुआत को और भी विशेष बना गया।
ब्यूरो रिपोर्ट – अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली