
नरवल:नरवल तहसील अंतर्गत फैजुल्लापुर उमरी क्षेत्र में एक किसान द्वारा तहसील के लेखपाल वेदप्रकाश के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, किसान द्वारा पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच के सिलसिले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लेखपाल वेदप्रकाश मौके पर पैमाइश के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसान ने कथित रूप से पुराने विवादों को लेकर गुस्से में आकर लेखपाल से मारपीट कर दी।
घटना के बाद लेखपाल किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे और मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
इस घटना के बाद राजस्व विभाग में रोष व्याप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा जांच कर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
रिपोर्ट देवेन्द्र कुमार संवाददाता कानपुर नगर