
कुशीनगर।
गोरखपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर DIG ने विभिन्न शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान DIG महोदय ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पेशी (एएसपी/सीओ लाइन), महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एएचटीयू, एलआईयू, आगंतुक हेल्प डेस्क, आईजीआरएस शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस, विशेष जांच प्रकोष्ठ, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल और वाचक कार्यालय सहित सभी प्रमुख शाखाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यों के निष्पादन में यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित अधिकारी को तत्काल सूचित करें ताकि उसका समयबद्ध समाधान हो सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी खड्डा/पुलिस लाइन उमेशचंद्र भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक बसन्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रूपेश कुमार, पीआरओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता: अरुण गुप्ता, कुशीनगर