
कुशीनगर।
जिले की तहसील पडरौना के अंतर्गत आने वाले मड़ार बिंदवलिया गांव में आबादी की जमीन पर नाम दर्ज कराने के एवज में रिश्वत लेने वाले लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी लेखपाल विनय सिंह को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, लेखपाल विनय सिंह ने जमीन के नामांतरण के बदले रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने एंटी करप्शन संगठन से की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को लेखपाल को मौके पर रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया है।
संवाददाता: अरुण गुप्ता, कुशीनगर