Varun Gandhi Fatehpur Loksabha 2024: फतेहपुर लोकसभा सीट बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण, मैदान में उतरेंगे वरुण गांधी

फतेहपुर: जनपद में 18वीं लोकसभा चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया 26 अप्रैल शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 3 मई है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते खोले नहीं हैं, परंतु सोशल मीडिया पर वरुण गांधी की सपा के टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं, आपको बता दें कि कुछ समय पहले जब मीडिया के एक सवाल के जवाब में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने पर सवाल पूंछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनके दरवाजे खुले हैं,

फतेहपुर से सपा के दो कद्दावर नेताओं के चुनाव लड़ने की चर्चाएं काफी समय से जिले में सुर्खियां बटोर रही हैं जिनमें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम और पूर्व सांसद अशोक पटेल शामिल हैं, लेकिन इनका भी टिकट अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, हालंकि पूर्व सांसद अशोक पटेल व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव को पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाया है। 

संपादक के बारे में

Scroll to Top