Weather UP: अप्रैल के आखिरी दिन ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, आसमान से बरसी आग

उत्तर प्रदेश: लगातार आसमान से बरसते आग के गोलों ने पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को तोड़ डाला, वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, तो रात में न्यूनतम पारा 27 डिग्री सेल्सियस पर रहा, गर्मी के इस विकराल रूप के चलते गर्म हवाओं से नमी का खत्म हो गई है, हालांकि संभावित पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार तक मौसम में कुछ बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है,

आपको बता दें, शनिवार को पारे 48 डिग्री पर आ गया, अप्रैल के अंतिम दिन ने पिछले करीब 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ा दिया, कृषि विश्वविद्यालय मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिनेश शाहा ने बताया कि एक-दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। बूंदाबांदी हो सकती है, मौसम हल्की नमी के आसार है।
V

देखिए कुछ जिलों का तापमान
बांदा: 48 डिग्री
जालौन: 48 डिग्री
चित्रकूट: 48 डिग्री
हमीरपुर: 47 डिग्री
महोबा: 47 डिग्री
हरदोई: 45 डिग्

री
इटावा: 43 डिग्री
कन्नौज: 43 डिग्री
उन्नाव: 43 डिग्री
फतेहपुर: 43 डिग्री
फर्रुखाबाद: 42 डिग्री
औरैया: 42 डिग्री

संपादक के बारे में

Scroll to Top