
जांजगीर-चांपा। थाना चांपा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो राहगीरों को चाकू दिखाकर डराने-धमकाने का काम कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हथनेवरा श्याम कॉम्पलेक्स के पास एक युवक बटनदार चाकू लहरा रहा है और आने-जाने वाले लोगों को भयाक्रांत कर रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी चांपा यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।
पुलिस टीम ने घटोली चौक के पास दबिश देकर आरोपी युवराज पटेल (निवासी हथनेवरा) को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार बटन वाला चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, प्रधान आरक्षक वेंकट रमन पाटले, आरक्षक शंकर राजपूत एवं सुमंत कंवर की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट
सुखदेव आजाद स्टेट हेड छत्तीसगढ़