
बदायूं/उघैती।
बदायूं-बिजनौर हाईवे की जर्जर हालत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। कस्बा उघैती में हाईवे की सड़क को हाथ से उखाड़ते हुए उन्होंने निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
भाकियू नेता ने कहा कि बरसात के दौरान सड़क पर एक फीट तक गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिससे क्षेत्र में जलभराव और सड़क हादसों का गंभीर खतरा बना हुआ है। विरोध के दौरान उन्होंने हाथ से ही सड़क की परतें उखाड़कर यह दिखाया कि सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में घोर लापरवाही बरती गई है, जिससे कुछ ही महीनों में यह मार्ग टूटने लगा है। ग्रामीणों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
भाकियू नेता की मांग:
घटिया सड़क निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए
जिम्मेदार ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों पर केस दर्ज हो
पूरी सड़क की पुनः मरम्मत कराई जाए
प्रशासन से अपील:
क्षेत्रीय जनता और भाकियू नेताओं ने ज़िला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।