
रिपोर्ट: शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा
बांदा जिले के महुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत हुसैनपुर के मजरा हुसैनपुर खुर्द में झमाझम बारिश ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी। शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते गांव के नाले की सफाई न होने से पानी कई घरों में घुस गया, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विजय बहादुर, जुम्मन, कुदूस, शिवप्रसाद, करीम, रामराज, रामेश्वर गर्ग आदि ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी घुसने से बच्चों समेत सभी को पानी निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान व सचिव को पहले ही नाले की सफाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस संबंध में ग्राम सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रधान को जेसीबी लगवाकर नाला साफ कराने को कहा था। जानकारी मिलने पर उन्होंने स्थिति से अवगत भी कराया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।