

बांदा। जनपद के अतर्रा तहसील क्षेत्र के गजपतिपुर गांव में तीन बीघा जमीन पर दबंगों और माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने से परेशान एक पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को पपरेन्दा स्थित स्कूल कार्यालय में पहुंचकर गले में तख्तियां टांग लीं। इन तख्तियों पर लिखा था— “योगी जी न्याय करो, योगी जी जादू करो, या तो इच्छा मृत्यु दे दो”।
परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनकी तीन बीघा निजी भूमि और सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अतर्रा तहसील और संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पीड़ितों का कहना है कि अब तक 10 बार शिकायतें करने और कानूनी लड़ाई लड़ने के बावजूद न्याय नहीं मिला।
गले में तख्तियां देख स्कूल के शिक्षकों और कार्यकारी अधिकारी में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी एसडीएम को दी गई, जिन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षिका ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई होगी।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है और जातिगत भेदभाव भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगेंगे।
रिपोर्ट
अनुपम गुप्ता जिला रिपोर्टर बांदा