
हाथरस :जनपद के हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव फरौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फर्जी बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में अवैध वसूली कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर गांव फरौली में घर-घर जाकर अवैध रूप से धन की वसूली कर रहे हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सलामूदीन खां के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान निम्न प्रकार से हुई है:
प्रवीन शर्मा उर्फ तुलसी पुत्र मोरमुकुट शर्मा, निवासी तिलौठी, थाना सासनी
जगदीश शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा, निवासी लुटसान, थाना सासनी
अंशू शर्मा पुत्र किसनलाल शर्मा, निवासी तिलौठी, थाना सासनी
हेमन्त प्रताप पुत्र विजेन्द्रपाल सिंह, निवासी नगला रामबल, थाना सासनी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बुलेरो गाड़ी (UP 86 AM 8174) भी बरामद की है, जिसे ये लोग घटनास्थल तक आने-जाने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि कहीं इनका नेटवर्क अन्य इलाकों तक तो नहीं फैला है।
रिपोर्ट नितिन यादव जिला ब्यूरो चीफ हाथरस